Rajasthan: सीएमएचओ ने किया डग ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद द्वारा डग ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों पीएचसी करावन, आवर, सीएचसी डग एवं ब्लॉक ऑफिस डग का निरीक्षण किया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झालावाड़ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद द्वारा डग ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों पीएचसी करावन, आवर, सीएचसी डग एवं ब्लॉक ऑफिस डग का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद ने करावन पीएचसी पर जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर जल्द ही यूटीबी पर चिकित्सक लगाने हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही वहां पर कार्य करने वाले स्टॉफ को संस्थान पर आने वाले रोगीयों को सम्पूर्ण उपचार व निदान निःशुल्क प्रदान करने हेतु पाबन्द किया गया।

पीएचसी आवर पर चिकित्सक मय स्टॉफ उपस्थित पाये गये। चिकित्सा अधिकारी को विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने हेतु पाबन्द किया गया। साथ ही संस्थान पर से किसी कर्मचारी के अवकाश पर रहने पर अन्य कार्मिक को चार्ज संभलाकर जाने हेतु पाबन्द किया गया।

सीएचसी डग के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी को सीएचसी स्तर की सभी दवाईयॉ व जॉच पूर्ण उपलब्धता हेतु निर्देशित किया गया। सभी वार्डो की व्यवस्था सही पाई गई केवल जेएसवाई वार्ड की पुताई करवाते हुये वहॉ की वेन्टीलेशन व्यवस्था सही करने के निर्देश प्रदान किये गये।

चिकित्सक की उपलब्धता पर सोनोग्राफी सुविधा भी आरंभ की जावेगी। साथ ही जल्द ही डायलिसिस सुविधा भी आरंभ की जावेगी। सीएचसी व ब्लॉक डग की निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार बाघेला एवं स्टॉफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ उपस्थित थे।

calender
03 September 2022, 05:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो