Rajasthan: फाईनेंशियल फ्रॉड में साइबर सेल ने रिफंड करवाई संपूर्ण राशि

करीब 10 दिन पूर्व महेन्द्र रेबारी निवासी लुहारिया ढाणी, थाना कोतवाली झालावाड़ ने आनलाइन रिपोर्ट पर फाईनेंशियल फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त की सुबह महेन्द्र खेत पर गया हुआ था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झालावाड़। करीब 10 दिन पूर्व महेन्द्र रेबारी निवासी लुहारिया ढाणी, थाना कोतवाली झालावाड़ ने आनलाइन रिपोर्ट पर फाईनेंशियल फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त की सुबह महेन्द्र खेत पर गया हुआ था। उसका मोबाइल घर पर ही रखा हुआ था। कुछ देर बाद जब वह खेत से वापस घर आया तो उसके बेटे विजेश्रा ने बताया कि मोबाइल पर एक कॉल आया था, जो अपने आपको आपका दोस्त बता रहा था।

उसके बेटे ने बताया कि उसने कहा कि वह अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर रहा हूं। जिसे आप प्राप्त लिंक को क्लिक करके बैलेंस चेक करके बता दो। इस पर मैने प्रोसेस किया तो कोई रुपये प्राप्त नहीं हुए बल्कि खाते से रुपए कट गए।

महेंद्र ने बेटे की बात सुनकर वापस बेलेंस चेक किया तो बैंक खाता से अवैध ट्रांजेक्शन के कुल 10,001 रूपये की राशि आने के बजाय डेबिट हो गई। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन बैकिंग फ्रॉड कर मेरे बैंक खाता से रुपए उड़ा दिए। इसके बाद मैंने 1930 साईबर हेल्पलाईन नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई।

साईबर सेल में कार्यरत हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द शर्मा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन कर परिवादी से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। वांछित दस्तावेज मय बैंक स्टेटमेंन्ट एवं स्क्रीनशॉटस के प्राप्त कर राशि ट्रांसफर किए गए पेमेन्ट गेटवेज से लाभार्थी खाते का सम्पूर्ण डाटा प्राप्त कर कार्यवाही की। जिस पर सम्बन्धित वित्तिय एजेंसी ने संपूर्ण राशि ग्रामीण के बैंक खाता में रिफण्ड कर दी गई है।

calender
30 August 2022, 08:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो