पंजाब पुलिस के रिटायर्ड IG अमर सिंह ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में चल रहा उपचार
पटियाला में रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, घटना के समय वे अपनी पटियाला स्थित रिहायश पर मौजूद थे.

पंजाब पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह चहल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आईजी पद से सेवानिवृत्त हो चुके अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. वे पटियाला स्थित अपने आवास में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अमर सिंह चहल की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण हुई भारी आर्थिक क्षति और मानसिक तनाव का जिक्र किया गया है. माना जा रहा है कि लंबे समय से चल रही आर्थिक परेशानियों और दबाव के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया.
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरुण शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत चहल के घर पहुंची. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. SSP के अनुसार, फिलहाल इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है.
पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी रह चुके हैं अमर सिंह चहल
अमर सिंह चहल पंजाब पुलिस के एक बेहद सीनियर और चर्चित अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई अहम पदों पर काम किया और आईजी रैंक से रिटायर हुए. इतने ऊंचे पद पर रह चुके अधिकारी द्वारा इस तरह का कदम उठाने की खबर ने न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि आम लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है. पुलिस विभाग के भीतर भी इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
गौरतलब है कि अमर सिंह चहल का नाम 2015 के बहुचर्चित फरीदकोट गोलीकांड मामले में भी सामने आ चुका है. इस मामले में पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने वर्ष 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी. उस चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे, जिनमें अमर सिंह चहल भी आरोपी बताए गए थे.
मामले की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. सुसाइड नोट में किए गए दावों, ऑनलाइन फ्रॉड के पहलू और उनकी निजी परिस्थितियों को जोड़कर हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. वहीं, पूरे राज्य की निगाहें उनके स्वास्थ्य पर टिकी हुई हैं और लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.


