score Card

शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार का कहना है कि हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले भी हरजिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के अमृतसर शहर में आज सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात शहर के एक गुरुद्वारे के पास हुई.

पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी 

परिवार का कहना है कि हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले भी हरजिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी और उनके घर पर फायरिंग की थी. यह हमला उस वक्त हुआ जब पार्षद छेहरटा इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वह समारोह स्थल से बाहर आए, तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी.

पुलिस उपायुक्त हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि हरजिंदर सिंह सड़क पर जा रहे थे. इस दौरान तीन लोगों ने अचानक उन पर गोलियां बरसाईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मौके से कुछ सुराग एकत्र किए गए हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

बिक्रम सिंह मजीठिया की प्रतिक्रिया

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरजिंदर सिंह पहले से ही खतरे में थे और पुलिस को इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने हाल ही में हमले की सीसीटीवी फुटेज भी साझा की थी, जिसमें दो नकाबपोश व्यक्ति हरजिंदर के घर के पास दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक ने बंदूक चलाई, लेकिन गोली नहीं चली, जबकि दूसरे हमलावर ने दो फायर किए और फिर दोनों मौके से भाग निकले.

calender
25 May 2025, 07:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag