सिसोदिया ने किया राजकीय कन्या विद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्कूलों में शिक्षा संबंधी नए, अनूठे व बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है। इस दिशा में उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बल्लीमारान विधानसभा में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्कूलों में शिक्षा संबंधी नए, अनूठे व बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है। इस दिशा में उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बल्लीमारान विधानसभा में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (चश्मा बिल्डिंग) की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मौजूद सुविधाएं देश के किसी दूसरे स्कूल में नहीं होंगी। ये स्कूल पेरेंट्स को कॉन्फिडेंस देगा की यहां शानदार पढ़ाई होती है और वे ये ज़रूर सोचेंगे की उनके बच्चे भी इस स्कूल में पढ़े। सिसोदिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर तबके को चाहे वो अमीर हो या गरीब, लड़का हो या लड़की हर किसी को विश्व के किसी विकसित देश जैसी शानदार शिक्षा सुविधाएं मिल रही है। पिछले 7 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है, यहां अब टीचर्स का खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है, रिजल्ट शानदार आने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियाभर की रिसर्च ये बताती है कि बच्चे के पैदा होने से लेकर 12वीं कक्षा तक आने के बीच के समय तक बच्चों की बहुत सारी कंडीशनिंग हो जाती है क्योंकि ये सीखने का महत्वपूर्ण समय होता है। इसलिए इस उम्र में बच्चों में कॉन्फिडेंस लाना, डर खत्म करना और उनमें समझ विकसित करना बेहद जरूरी है। यदि इस समय बच्चों में कॉन्फिडेंस डेवलप नहीं हुआ तो आगे आने वाले समय में बच्चा टॉपर होने के बावजूद डरेगा। इस स्कूल में बच्चों के सीखने संबंधी विश्वस्तरीय सुविधाओं व एक्टिविटीज के लिए लर्निंग-मटेरियल उपलब्ध है। जिससे बच्चे रिसर्च, कम्युनिकेशन, थिंकिंग, सोशल, सेल्फ-मैनेजमेंट आदि जैसे स्किल्स सीख सके और उनमें भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार हो सके।

calender
26 July 2022, 11:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो