राजा ने नहीं, बल्कि सोनम ने खुद कराई थी मेघालय में हनीमून की बुकिंग, सास बोली- बड़ी मीठी बातें करती थी
इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में पत्नी सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. राजा की मां उमा रघुवंशी ने इस मामले को गहरी साजिश बताया है.

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलॉन्ग में हुई हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है. अब इस सनसनीखेज मामले में नई जानकारी सामने आई है. मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सोनम पर हत्या की साजिश रचने और भाड़े के हत्यारों को मेघालय ले जाने का आरोप है. पुलिस के अनुसार सोनम ही अपने पति राजा को हनीमून के बहाने शिलॉन्ग लेकर गई थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
वहीं राजा की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में इस पूरे मामले को एक 'बड़ी साजिश' करार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि राजा हनीमून पर जाना ही नहीं चाहता था, लेकिन सोनम ने खुद ही टिकट बुक कर ली थी. उमा ने ये भी बताया कि उन्होंने पहले कभी सोनम पर शक नहीं किया था क्योंकि वो बहुत मीठी बातें करती थी और परिवार से घुल-मिल गई थी.
'ये कोई छोटा-मोटा खेल नहीं', राजा की मां
मीडिया से बात करते हुए राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इसमें बहुत बड़ी साजिश थी. इसमें कोई छोटा-मोटा खेल नहीं. आगे राजा की मां उमा ने कहा कि राजा से मैंने पूछा- तुमने टिकट करा ली? जिसके बाद उसने बताया कि मम्मी सोनम ने टिकट करा ली. उसने कहा कि अब तो टिकट करा ली, तुम्हें जाना पड़ेगा. मम्मी चला जाऊं क्या, मैंने कहा कि चले जाओ.
एयरपोर्ट पर तस्वीर देख चिंता में डूबी मां
उमा रघुवंशी ने बताया कि जब उन्होंने एयरपोर्ट पर राजा की तस्वीर देखी, तो उन्हें चिंता हुई. उन्होंने कहा कि डर तब लगा जब मैंने उसके गले में चेन देखी. मैंने पूछा कि तू चेन पहनकर क्यों गया? जिसके बाद राजा ने बताया कि सोनम ने कहा था कि पहनकर आना. इसे लेकर, मैंने उसकी मम्मी से कहा था कि बेटा चेन पहनकर गया है और मुझे डर लग रहा है, 2-3 लाख गए तो जाएं लेकिन इससे खतरा बना रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि वो बात ही इतनी मीठी करती थी, मैं कैसे शक कर सकती थी उस पर. चार दिन वो हमारे घर में रही. वह मुझसे गले लग जाती थी.
कैसे हुई राजा और सोनम की शादी?
राजा और सोनम की शादी कैसे हुई, इस पर उमा रघुवंशी ने कहा कि राजा ने फोटो दिखाई थी और कहा कि सोनम अच्छी है, 25 साल की है. राजा 29 का था और दोनों मांगलिक थे. कुंडली मिलाई गई, फिर हमने कहा था कि एक साल बाद शादी कराएंगे, लेकिन उनके पिता ने कहा कि एक साल बाद इनका मुहूर्त नहीं निकलेगा. अब हमें समझ आ रहा है कि जल्दबाजी क्यों की गई. आखिर में उमा ने भावुक होते हुए कहा कि सोनम को साथ नहीं रहना था तो ऐसा नहीं करना चाहिए था. सोनम ने ऐसा किया है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.


