झारखंड में 150 बकरियों की अचानक मौत से मचा हड़कंप

150 बकरियों ने अपनी जान गवां दी है। जांच के बाद पता चला कि ये मौत पीपीआर (Paste des Petits Ruminants) बीमारी से हुई है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

झारखंड के हजारीबाग स्थित चतरा में बकरियों की अचानक मृत्यु हो रही है। इलाके में एक साथ इतनी पशुओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। गांव-गांव में इस घटना की दहशत फैली हुई है। बकरियों की ये मौत एक गंभीर बीमारी के कारण हो रही है इसका नाम पीपीआर है।

जिला प्रशासन ने इस बीमारी के की स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। स्थानीय जनता ने अपने मवेशियों का टीकाकरण कराने को कहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले में अहम फैसला लेना चाहिए।

आपको बता दें कि प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा पंचायत के शंकरपुर गांव में हफ्ते भर में करीब 150 बकरियों ने अपनी जान गवां दी है। जांच के बाद पता चला कि ये मौत पीपीआर (Paste des Petits Ruminants) बीमारी से हुई है। सरकार की तरफ से जल्दी ही मवेशियों के टीकाकरण करवाया जाएगा। ये टीकाकरण शिविर सभी गांव में लगेगा जिससे और बकरियों की मौत न हो।

क्या है पीपीआर (Paste des Petits Ruminants) बीमारी

PPR जानवरों में फैलने वाली एक बीमारी है। ये घरेलू पशुओं को होती है। पीपीआर के समय पशुओं को बुखार, आंखों, नाक में स्राव की समस्या होती है। इसके अलावा पशुओं को सांस लेने में तकलीफ और दस्त होते है इसके बाद उसकी मौत हो जाती है।

खबरें और भी हैं...

अगर आपका अकाउंट इन बैंकों में है तो ये खबर आपके लिए है,जानिए क्या है मामला

calender
06 January 2023, 05:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो