Holi 2025: Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi, भाई Tejashwi Yadav के लिए कह दी ऐसी बात
Tej Pratap Yadav Holi: बिहार में होली का जश्न जारी है, जहां तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की परंपरा को जीवित रखते हुए समर्थकों संग कुर्ता फाड़ होली खेली. उन्होंने कहा कि वह लालू की होली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता विरोधी नेताओं के कुर्ते फाड़ेगी. विपक्ष के "असली होली" वाले बयान पर उन्होंने कहा कि होली एक त्योहार है, इसमें असली-नकली जैसी कोई बात नहीं होती.
Tej Pratap Yadav Holi: बिहार में होली का जश्न जारी है, जहां शुक्रवार को उत्सव मनाने के बाद शनिवार 15 मार्च को भी कई स्थानों पर होली धूमधाम से सेलिब्रेट की जा रही है. इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के अंदाज में पारंपरिक होली खेली और पटना स्थित अपने सरकारी आवास 26 एम स्टैंड रोड पर समर्थकों संग ठेठ देसी अंदाज में रंगों का त्योहार मनाया. तेज प्रताप की कुर्ता फाड़ होली ने लालू प्रसाद की यादें ताजा कर दीं, जब वे भी इसी अंदाज में अपने समर्थकों संग होली मनाते थे. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह अपने पिताजी की परंपरा को जीवित रखते हुए उसी जोश और उमंग के साथ होली खेल रहे हैं, जहां उन्होंने समर्थकों संग जमकर गुलाल उड़ाया और कुर्ता फाड़ होली की धूम मचाई. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जनता विरोधी नेताओं के कुर्ते फाड़ने का काम करेगी. जब उनसे विपक्ष द्वारा यह कहा गया कि असली होली विधानसभा चुनाव के बाद नवंबर में होगी, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि होली एक पर्व है और इसे पूरे जोश के साथ मनाया जाता है, इसमें असली या नकली जैसी कोई बात नहीं होती.