UP: चोरों के पास से मंदिर के आठ घंटे बरामद, चोरी के लिए अपनाते थे ये तरीका

गोरखपुर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। गोरखपुर के सहजनवां गांव में मंदिर

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गोरखपुर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। गोरखपुर के सहजनवां गांव में मंदिर के घंटे चोरी करने का केस सामने आया है। चोरो के पास से 7-7 किलो के आठ घंटे बरामद हुए हैं जिनकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।

खास बात यह है कि शातिर चोर गूगल मैप के जरिए पहले यह पता करते थे कि मंदिर गांव से बाहर है या नहीं, जिससे चोरी करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पुलिस का कहना है कि यह चोर अधिक पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन इन्हें इंटरनेट की जानकारी काफी है।

सहजनवां के पाली ब्लॉक के गांव माड़र के पास जय मां चड़वानी मंदिर में शनिवार देर रात यह चोर चोरी करने पहुंचे। इस दौरान चोरों ने मंदिर से आठ घंटे चुरा लिए और उन्हें मोटरसाइकिल पर ले जाने लगे, तभी गश्त कर रही पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 8 घंटे बरामद किए। इस मामले में ुपुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया है। पकड़े गए चोरों में दो नाबालिक भी शामिल है।

calender
11 July 2022, 01:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो