बिहार के नालंदा में मंत्री और विधायक पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाने के लिए 1 KM तक दौड़े दोनों नेता
बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पथराव और लाठीचार्ज के बीच दोनों नेताओं को भागकर जान बचानी पड़ी, जबकि कई लोग घायल हो गए.

Bihar news: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को बड़ा बवाल देखने को मिला. सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों नेताओं को जान बचाने के लिए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा.
घटना में मंत्री के बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ का सिर भी फट गया. हालात बिगड़ते देख पुलिस बल की तैनाती की गई और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला, जिससे उनका गुस्सा भड़क उठा.
हादसे में मारे गए थे 9 लोग
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में तीन दिन पहले हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक मंगलवार को गांव पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना दी.
मुआवजे की मांग पर भड़के ग्रामीण
नेताओं से मुलाकात के बाद जब मंत्री और विधायक लौटने लगे तो ग्रामीणों ने उनसे कुछ देर और रुकने की गुहार लगाई. लेकिन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वे सभी परिवारों से मिल चुके हैं और उन्हें आगे के कार्यक्रम में जाना है. इस जवाब से नाराज ग्रामीण भड़क गए और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित हो उठे.
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे वाले दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला. इसी गुस्से में उन्होंने नेताओं को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पथराव और भगदड़, कई घायल
हमले के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. मंत्री और विधायक जान बचाकर भागने लगे और लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. इस बीच मंत्री के बॉडीगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की और हालात पर काबू पाया. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.


