कौन हैं पुष्पेंद्र सरोज जो देश के सबसे युवा सांसद बने? विदेश से की है पढ़ाई
उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की तरह से चौकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश की कौशांबी में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. यहां पर सिर्फ 52.60 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Pushpendra Saroj: उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की तरह से चौकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश की कौशांबी में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. यहां पर सिर्फ 52.60 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से भाजपा के सोनकर सीटिंग सांसद थे. लेकिन अब समाजवादी पार्टी से युवा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने जीत हासिल कर ली है. कौशांबी सीट से इस बार कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे.
देश के सबसे युवा सांसद बने पुष्पेंद्र सरोज
कौशांबी लोकसभा सीट से दिग्गज भाजपा नेता विनोद सोनकर को पराजित करने वाले पुष्पेंद्र सरोज देश के सबसे कम उम्र के सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसी साल एक मार्च को उन्होंने 25 वर्ष की आयु पूरी की है. जीत के बात मीडिया से बात करते हुए पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि कौशाम्बी की जनता ने नौजवान को सांसद बनाया है. यहां की समस्याओं को मैं संसद में उठाऊंगा. जनपद की जनता ने सबसे कम उम्र के युवा को चुनाव जिताकर एक इतिहास कायम किया है.
पुष्पेंद्र सरोज का करियर
पुष्पेंद्र सरोज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं. पुष्पेंद्र सरोज देश में सबसे युवा उम्मीदवार भी हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने 1 मार्च 2024 को ही 25 वर्ष की उम्र पूरी की है. समाजवादी पार्टी ने उन्हें कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
पुष्पेंद्र सरोज का इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार से लगातार सांसद निर्वाचित होते रहे विनोद सोनकर से मुकाबला है. हालांकि पुष्पेंद्र सरोज का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके सामने कौन चुनाव लड़ रहा है, क्योंकि वह युवा है और क्षेत्र की जनता उनके साथ है. सबसे पहले उन्होंने टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया.


