एलजी के खिलाफ बीजेपी क्यों सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहतीः आतिशी मार्लेना

इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आ चुके है। दोनों पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। शनिवार को आप विधायक आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आ चुके है। दोनों पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। शनिवार को आप विधायक आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आतिशी ने कहा कि लंबे वक्त से बीजेपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रही थी, लेकिन जैसे ही मनीष सिसोदिया ने खुलासा किया कि नई शराब नीति दिल्ली के पूर्व एलजी की मंजूरी से ही बनी थी, वैसे ही बीजेपी वाले सीबीआई जांच के विरोध में आ गए हैं।

आतिशी ने कहा कि हमे लग रहा था कि बीजेपी सीबीआई जांच की मांग का स्वागत करेगी, लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत हुआ। बीजेपी वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमारी सीबीआई जांच की मांग को गलत बताया। आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले पूर्व एलजी के खिलाफ सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाना चाहते हैं। क्यों जांच करवाने से डर रही है बीजेपी। बीजेपी के इस रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहला क्या डीडीए, एमसीडी परमिशन की कंडीशन बीजेपी के कहने पर डाली। दूसरा क्या बीजे के बिजनेसमैन दोस्तों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए ये नए नियम डालें गए। तीसरा क्या बीजेपी नेताओं की अवैध शराब करने वालों से सांठ-गांठ है। बीजेपी वालों को इन सारे सवालों का जवाब देना चाहिए।

आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह बीजेपी वाले एलजी के बचाओ में उतर आएं है, इससे तो साफ लग रहा है कि एलजी साहब को बीजेपी वाले अपने दबाव में काम करवा रहे है।

calender
06 August 2022, 09:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो