Pm Modi की ताजा ख़बरें

state-news
Saturday, 23 April 2022 पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार होगा, इस लिहाज से दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। दरअसल, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जम्मू और कश्मीर के स्थानीय नेताओं को संबोधित करेंगे जिन्हें नवंबर 2020 में पंचायती राज चुनाव के दौरान चुना गया है।माना यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान जम्मू और कश्मीर के पुनः राज्य के दर्जा को लेकर भी अहम घोषणा कर सकते हैं। कहा जा रहा है टेरिटरी की परिसीमन आयोग के द्वारा परिसीमन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। बता दें की धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की विधानसभा सीटों को बढ़ाकर 90 करने का निर्णय लिया गया था जिसको लेकर एक परिसीमन आयोग का गठन किया गया। इसके साथ-साथ नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में जम्मू और कश्मीर के विकास के नीतियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वहां के मौजूदा एलजी मनोज सिन्हा के साथ इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और राज्य को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा देगें।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो