खत्म होने का नाम नहीं लेगी फोन की बैटरी अगर कर देंगे ये सेटिंग

स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लेकर कई बातें पता होना जरूरी है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि फोन की बैटरी को कैसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए क्योंकि आपके फोन की बैटरी कब तक चलती है वो इसी पर निर्भर करता है। इसीलिए आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें आप अपने फोन में कर लेते हैं तो बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है साथ ही बार-बार फोन चेंज या चार्ज करने की टेंशन भी नहीं रहेगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लेकर कई बातें पता होना जरूरी है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि फोन की बैटरी को कैसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए क्योंकि आपके फोन की बैटरी कब तक चलती है वो इसी पर निर्भर करता है। इसीलिए आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें आप अपने फोन में कर लेते हैं तो बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है साथ ही बार-बार फोन चेंज या चार्ज करने की टेंशन भी नहीं रहेगी।

वाइब्रेशन सेटिंग

अगर आपने फोन पर रिंगटोन के साथ वाइब्रेशन लगा रखी है तो उसे तुरंत बमद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी कम होती है। बैटरी की खपत ज्यादा हो जाती है, इसलिए सेटिंग में जाकर वाइब्रेशन को ऑफ कर दें ताकि फोन की बैटरी बची रहे।

रिगंटोन

आपको फोन में रिंगटोन लगाने से पहले सही से पता कर लेना चाहिए क्योंकि जो रिंगटोन आप डाउनलोड करते हैं उसकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा होती है और इससे बटरी की खपत बहुत ज्यादा होती है।

म्यूजिक

कभी भी फोन में स्पीकर पर म्यूजिक न सुनें। हमेशा फोन पर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से फोन की बैटरी कम खपत होती है।

चार्जिंग के दौरान गेमिंग

हमेशा फोन को चार्ज करते वक्त गेमिंग को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि फोन चार्ज करते समय गर्म हो जाता है और गेमिंग करना बैटरी को गर्म कर सकता है।

फालतू ऐप्स को हटा दें

अगर आपके फोन में फालतू ऐप्स हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या कम करते हैं तो उन्हें डिलीट कर दें। क्योंकि बेकार की ऐप्स फोन में रहेंगी तो फोन पर प्रेशर पड़ेगा और बैटरी लाइफ कम हो जाएगी।

calender
03 December 2022, 02:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो