ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय ये गलतियां न करे !

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय ये गलतियां न करे !

Lalit Hudda
Lalit Hudda

किसी समय में जब किसी को भी पैसे भेजने होते थे तो बैंक में जा के एक स्लिप भरना और उसमें जिसे पैसे भेजने हैं, उसका बैंक खाते जैसी सभी जानकारियां भरना पड़ता था इसके बाद देर तक लंबी लाइनो में खड़े रह कर इंतजार भी करना पड़ता था फिर जाकर कहीं पैसें ट्रांसफर हो पाते थे।

परन्तु अब समय बदल चुका है डिजिटल का युग आ गया है आजकल पैसे भेजने हो, तो मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए कम समय में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाते है।

READ MORE: अंतरराष्ट्रीय मसाला और सब्जी महोत्सव का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय इन बातों का ध्यान दे-

जब भी हम किसी को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं, तो NEFT, IMPSऔर RTGS जैसे माध्यमों से भेजते हैं। इनमें हमें बैंक की जानकारी बिल्कुल सही भरनी चाहिए, अकाउंट नंबर का रखें खास ध्यान, हर बैंक ब्रांच का अपना एक IFSC कोड होता है, जिससे ब्रांच की पहचान होती है और मोबाइल नंबर गलत न हो।

.
calender
16 November 2021, 11:04 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो