अब बदल जाएगा Flipkart पर शॉपिंग का अंदाज, फ्लिपकार्ट ने Metaverse में कर ली एंट्री

ई-कॉमर्स साइट Flipkartने भी मेटावर्स में एंट्र कर ली है। इससे Flipkart कंज्यूमर्स का शॉपिंग करने का तरीका काफी बदल जाएगा। दरअसल Flipkartअपने कस्टमर्स को नया एक्सपीरिएंस देने के लिए web3में नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ई-कॉमर्स साइट Flipkartने भी मेटावर्स में एंट्र कर ली है। इससे Flipkart कंज्यूमर्स का शॉपिंग करने का तरीका काफी बदल जाएगा। दरअसल Flipkartअपने कस्टमर्स को नया एक्सपीरिएंस देने के लिए web3में नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहा है।

इसके लिए फ्लिपकार्ट ने eDAOके साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने मेटावर्स शॉपिंग एक्सपीरिएंस को Flipverseनाम दिया है जो फिलहाल पायलट स्टेज में ही है। हालांकि  माना जा रहा है इससे कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान फायदा लेने का प्लान बना रही है।  

मिलेगा नया एक्सपीरिएंस

Flipkartके एंड्रॉयड ऐप पर Flipverseको लाइव कर दिया गया है। कंपनी कस्टमर्स को गेमिफाइड, इंटरैक्टिव और इमर्सिव एक्सपीरिएंस दे रही है। इससे शॉपिंग करने पर कंज्यूमर्स को कंपनी के लॉयल्टी प्वॉइंट्स Supercoins मिलते हैं साथ ही पार्टनर ब्रांड्स से खरीदारी पर डिजिटल कलेक्टिबल्स भी दिए जा रहे हैं।

इसके अलावा अगर आप बोरियत महसूस करते हैं तो Flipverse में यूजर्स को कई गेम्स भी खेलने को मिलेंगे।एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि  कंपनी का कहना है कि Puma, Noise, Nivea, Lavie, Tokyo Talkies, Campus, VIP, Ajmal Perfumes और Himalaya के साथ पार्टनरशिप की जा रही है।

ऐसा करके कंपनी Flipverse के जरिए फ्यूचर शॉपिंग के दरवाजे खोल रही है।  कंपनी के मुताबिक 15साल पहले वो भारतीय थे जिन्होंने वेब 2.0बेस कॉमर्स लॉन्च किया था लेकिन अब वो पहली कंपनी है जो वेब 3.0कॉमर्स को लॉन्च कर रहे हैं। हालांकिये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने वेब 3.0में कदम रखा है इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है।

calender
17 October 2022, 10:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो