स्मार्टफोन की स्क्रीन से गायब हो जाएंगे ये ऐप, यूजर्स के लिए हो सकती हैं बडे़ काम की ट्रिक

स्मार्टफोन तो आज के समय में हर कोई करता है लेकिन इसे यूज करने का मजा तब और बढ़ जाताजब आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको एक जबर्दस्त सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टॉल किए बिना छिपा सकते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

स्मार्टफोन तो आज के समय में हर कोई करता है लेकिन इसे यूज करने का मजा तब और बढ़ जाताजब आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको एक जबर्दस्त सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टॉल किए बिना छिपा सकते हैं।

दरअसल फोन में कई ऐसे ऐप होत हैं जिनमें हम अपने पर्सनल डेटा को स्टोर करके रखते हैं लेकिन किसी ने आपके फोन को अनलॉक कर लियातो डेटा चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए चोरी से बचने के लिए जरूरी ऐप्स को इस आसान ट्रिक की मदद से हाइड किया जा सकता है।

फोन में ऐप हाइड करने की ट्रिक

vसबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर स्क्रॉल कर प्रिवेसी वाले ऑप्शन पर जाएं।

vइसके बाद प्रिवेसी प्रोटेक्शन टैब में दिए गए हाइड ऐप्स के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

vयहां अपना प्रिवेसी पासवर्ड एंटर करें।

vफिर आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी।

vइस लिस्ट में आप जिस ऐप को हाइड करना चाहते हैंउसके सामने के टॉगल को ऑन कर दें।

हाइड करने के लिए एक पासकोड सेट करें

vध्यान रखें की जो पासकोड आपने सेट किया है उसकी शुरुआत # से होनी चाहिए।

vइसी पासकोड की मदद से आप अपने फोन में हिडेन ऐप्स को देख सकेंगे।

बता दें कि हाइड की गई ऐप्स को यूज करने का तरीका आसान है। इसके लिए बस अपने फोन के डायल पैड में पासकोड को एंटर कर करना होता है

calender
15 November 2022, 07:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो