नवंबर में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वृद्धि होने की उम्मीद

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी की काफी मार झेलनी पड़ी थी। दो साल से ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी का सामना कर रहा था, लेकिन अक्टूबर में त्योहारी सीजन के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं नवंबर में बड़े ऑर्डर बुक होने के चलते वाहन सेगमेंट में उछाल की संभावना है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी की काफी मार झेलनी पड़ी थी। दो साल से ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी का सामना कर रहा था, लेकिन अक्टूबर में त्योहारी सीजन के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं नवंबर में बड़े ऑर्डर बुक होने के चलते वाहन सेगमेंट में उछाल की संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में घरेलू यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) की बिक्री नवंबर महीने में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की संभावना है।

शुक्रवार को ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत बुकिंग ऑर्डर और वाहन उत्पादन में वृद्धि के चलते यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस बीच ट्रैक्टर की बिक्री में मंदी रहने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, देश की वाहन निर्माता कंपनियां दिसंबर को नवंबर महीने में हुई वाहन बिक्री से संबंधित आंकड़े जारी करेंगे। वहीं एमके ग्लोबल ने कहा कि नवंबर माह में बड़े ऑर्डर बुक होने के कारण यात्री वाहन में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है।

शुक्रवार को दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक बयान जारी कर कहा कि "कंपनी एक दिसंबर से मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।" कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा कि "मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि समग्र मुद्रास्फीति लागत के कारण जरूरी हो गई है।"

calender
26 November 2022, 07:03 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो