Infinix लाया16 हजार रूपये से भी सस्ता फोन, मिलेगा 13GB रैम और 50MPका दमदार कैमरा

इंफिनिक्स ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लेकर आया है जिसकी कीमत बेहद कम है। कंपनी ने Infinix Note 12 2023को लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 16,500रुपये से कम है। इस साल के आखिर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इंफिनिक्स ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लेकर आया है जिसकी कीमत बेहद कम है। कंपनी ने Infinix Note 12 2023को लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 16,500रुपये से कम है। इस साल के आखिर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकिकंपनी ने फिलहाल इंडिया लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। नया Note 12 2023, Note 12 G96और Note 12 G88से ऊपर बैठता हैजो फिलहाल गिने-चुने बाजारों में ही मिल रहा है। भारत मेंये डिवाइस Note 12 5G और Note 12 Pro 5G के नीचे होगा।

Infinix Note 12 2023की कीमत और स्पेक्सिफिकेशन

Infinix नोट 12 2023को सिंगल 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इस वैरिएंट की कीमत 199डॉलर करीब 16,400रुपये है। फोन को आप तीन कलर- ब्लू, ग्रे और व्हाइट में खरीद सकते हे। खास बात ये है कि फोन के इंटरनल स्टोरेज के जरिए 5GB तक की एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी मिलती है इस हिसाब से आपको फोन में कुल 13GB रैम मिलेगी। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी आपको मिलती है।

अगर फोन के कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ डुअल-टोन रियर पैनल पर एक गोल शेप  का कैमरा मॉड्यूल है। 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर और एआई लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। फोन एंड्रॉइड 12सिस्टम पर आधारितएक्सओएस 10.6 आउट ऑफ द बॉक्स चलाता है।

calender
15 October 2022, 09:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो