iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन जल्दी भारत में होगा लॉन्च, फोन के फीचर्स हुए लीक

iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग की घोषण के बाद ग्राहकों के बीच इसकी चर्चा होने लगी है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग की घोषण के बाद ग्राहकों के बीच इसकी चर्चा होने लगी है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं, और इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है। दिसंबर 2022 में iQoo Neo 7 5G फोन को चीन में लॉन्च किया गया था। फोन से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। वहीं इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले फोन का प्राइस और फीचर्स लीक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फोन दो कलर में लॉन्च होगा। इसमें इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर शामिल है। आपको बता दें कि iQoo Neo 7 5G फोन 19 फरवरी या 20 फरवरी से पहले सेल के लिए उपलब्ध होल जाएगा।

इस फोन में 12जीबी+256जीबी वेरिएंट दिया गया है। इस फोन के प्राइस की बात करें तो iQoo Neo 7 5G फोन को आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.78 इंच का Full-HD+सैमसंग ई5 एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है।

iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

iQoo Neo 7 5G फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस फोन को 8जीबी रैम+ 256जीबी, 12जीबी रैम+ 256जीबी और 16जीबी रैम + 256जीबी के वेरिएंट में उपलब्ध किया जा सकता है। इस फोन में 6.78 इंच का Full-HD+सैमसंग E5 एमोलेड (1080x2400) डिस्प्ले हो सकता है।

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 8200 हो सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी।

calender
11 February 2023, 04:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो