iQooलाया धांसू फोन, बैटरी चलेगी 506घंटे; देखें कीमत-फीचर्स

iQooने iQoo Neo 7धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 506घंटे चलेगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

iQooने iQoo Neo 7धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 506घंटे चलेगी। कंपनी का दावा है कि बैटरी बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 506घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। जानिए कितनी है फोन की कीमत और क्या है खास...

iQoo Neo 7के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया हैजहां,

  • iQoo Neo 7के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699करीब 30,800रुपये है।
  • 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799  करीब 32,000रुपये है।
  • 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999करीब 34,000रुपये रखी है।
  • टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299करीब 37,700रुपये रखी गई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • ये फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 13बेस्ड ओरिजिन ओएस ओशन पर चलता है
  • स्मूद गेमिंग के लिएडिस्प्ले एचडीआर सपोर्ट देता है।
  • नया iQoo फोन डुअल एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ आता है
  • फोन में एक इंडिपेडेंट डिस्प्ले चिप प्रो प्लस और हीट मैनेजमेंट के लिए एक लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।

बात करें फोन के कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिएइसमें नए iQoo Neo 7में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैदिया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में iQoo Neo 7में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.3, OTG, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हैंडसेट ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि iQoo Neo 7में 5000mAh की बैटरी है जो 120W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और बैटरी बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 506घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

calender
20 October 2022, 09:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो