अब जल्दी खत्म नहीं होगी लैपटॉप की बैटरी,बस ये आसान ट्रिक आएगी काम

आज के डिजिटल युग में लैपटॉप सबसे खास गैजेट्स में गिना जाता है क्योंकि बिजनेस हो या फिर पढ़ाई हर काम में लैपटॉप से काम करना ज्यादा आसान होता है। और ये जरुरी भी हो गया है क्योंकि हर काम डिजिटली होता है, खासकर कोरोना के बाद लैपटॉप का इस्तेमाल और भी बढ़ गया है लेकिन लैपटॉप के बढ़ते इस्तेमाल के साथ बैटरी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आज के डिजिटल युग में लैपटॉप सबसे खास गैजेट्स में गिना जाता है क्योंकि बिजनेस हो या फिर पढ़ाई हर काम में लैपटॉप से काम करना ज्यादा आसान होता है। और ये जरुरी भी हो गया है क्योंकि हर काम डिजिटली होता है, खासकर कोरोना के बाद लैपटॉप का इस्तेमाल और भी बढ़ गया है लेकिन लैपटॉप के बढ़ते इस्तेमाल के साथ बैटरी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

कई लोगों की शिकायत रहती है कि लैपटॉप की बैटरी बैकअप नहीं दे रही है। तो अगर आप भी उनमें से एक है जो बैटरी की परेशानी का सामना कर रहा है और बैटरी की उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं। इसके लिए आपको बैटरी की हैल्थ चेक करनी होगी।

ऐसे चेक करें बैटरी हेल्थ

• इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप में कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करना होगा

• अगर आप विंडोज 10का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने लैपटॉप के बैटरी के हेल्थ चेक करें।

 • इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में ‘cmd’ या ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ सर्च कर सकते हैं।

• अब (C:\) से शुरू होने वाले फाइल पाथ के साथ एक ब्लैक या सेट किया गया कोई और कलर विंडो दिखाई देगी। जो भी आपने सेट किया होगा।

• फिर आपको powercfg/batteryreport  टेक्स्ट टाइप करना है और एंटर करना है।

• इसके बाद स्क्रीन पर Battery life report saved का मैसेज शो होगा और इसी के साथ एक फाइल पाथ भीदिखाई देगा जिसपर क्लिक करके बैटरी रिपोर्ट को देखा जा सकता है।

• यहां फाइल को सर्च करके पता कर सकते हैं कि आपके लैपटॉप का बैटरी स्टेटस क्या है।

फाइल एक्सप्लोरर से भी ले सकते हैं मदद

आप इस फोल्डर को ओपन करने के लिए फाइल एक्सप्लोरर से भी मदद ले सकते हैं साथ ही आपको फाइल पाथ कॉपी बनाने का भी ऑप्श्न मिलता है। यहां से बैटरी की पूरी कैपेसिटी और मौजूदा समय की कैपेसिटी की भी जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा बैटरी और डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी भी मिलती है।

calender
17 November 2022, 11:38 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो