Moto E22s की बिक्री शुरू,बेहद सस्ते में मिल रहा है फोन; ₹2549की डिस्काउंट भी

इस दिवाली अगर आप कम बजट में धांसू फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का नया Moto E22sआपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत मेंकंपनी ने भारत में इस प्रीमियम डिजाइन वाले Moto E22s को लॉन्च किया था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इस दिवाली अगर आप कम बजट में धांसू फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो  मोटोरोला का नया Moto E22sआपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत मेंकंपनी ने भारत में इस प्रीमियम डिजाइन वाले Moto E22s को लॉन्च किया था। फोन की कीमत 10हजार रुपये से भी कम है और आज से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है। इतना ही नहीं सेल के दौरानइस सस्ते फोन पर हजारों रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Moto E22s की कीमत,ऑफर और फीचर्स

Moto E22s की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट की कीमत 8,999रुपये है। आपको फोन दो कलर ऑप्शन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू में मिलता है।

स्मार्टफोन पर कुछ लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं जिसमें इस सेल से खरीदने पर 2,549रुपये के Jio बेनिफिट्स हैं,इसमें हर 50रुपये के 40कूपन के रूप में 2,000रुपये का कैशबैक भी शामिल है। इन कूपन्स को MyJio ऐप में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Motorola Moto E22s के स्पेसिफिकेशन

फोन Moto E22s  एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।

  • फोन में 6.5इंच का डिस्प्ले है जिसमें 268पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और एचडी प्लस (1600x720) पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.03प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9है।
  • फोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम हैजिसे वर्टिकल अरेंजमेंट में रखा गया है।
  • 16MP का प्राइमरी लेंस है, 2MP का डेप्थ-सेंसिंग लेंस है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सिंगल कैमरा है।
  • डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS पर काम करता है।

साथ ही फोन को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

calender
22 October 2022, 08:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो