भारत में इस दिन शुरु होगी Nothing Ear Stickकी बिक्री, मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

स्मार्टफोन के बाद नथिंग ने अपना नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसके नाम नथिंग ईयर (स्टिक) ईयरबड्स है। इस डिवाइस को लेकर कंपनी की तरफ से काफी समय से टीज किया जा रहा था। इसे बेहद अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

स्मार्टफोन के बाद नथिंग ने अपना नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसके नाम नथिंग ईयर (स्टिक) ईयरबड्स है। इस डिवाइस को लेकर कंपनी की तरफ से काफी समय से टीज किया जा रहा था। इसे बेहद अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

भारत में नथिंग की इस ईयर स्टिक की कीमत 8,499रुपये है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर 4नवंबरसे इसकी सेल शुरू होगी। हालांकिइसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

अगर हम नैथिंग ईयर स्टिक के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 12.6mm ड्राइवर मिलते हैं, रीच डेप्थ, क्लियर हाई और डिटेल्स साउंड सुनाई देंगे। कंपनी इसे फेदरलाइट कहती है हालांकि, इसमें नैथिंग ईयर 1जैसे सिलिकॉन टिप्स नहीं हैं। बता दें कि ये ईयरबड नैथिंग एक्स ऐप के साथ काम करते हैं।वैसे ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन नहीं दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इनमें साफ कॉलिंग क्वालिटी के लिए 3हाई डेफिनिशन माइक हैं।ये तेज बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करते हैं और आपकी आवाज को बढ़ाता है। ईयरबड्स के स्टेम को दबाकर स्किप, पॉज, प्ले और गाने का वॉल्यूम बदलने जैसे काम किए जा सकते हैं।

कंपनी की तरफ से बैटरी 7घंटे तक काम करने का दावा किया गया है। सिर्फ 10मिनट की चार्जिंग में 2घंटे तक गाने सुने जा सकते है।

calender
30 October 2022, 04:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो