PUBG NEW STATE भारत समेत 200 देशों में हुआ लॉन्च

PUBG NEW STATE भारत समेत 200 देशों में हुआ लॉन्च

Lalit Hudda
Lalit Hudda

PUBG: NEW STATE को भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रायड और iOS के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, KRAFTON ने ही पब्जी मोबाइल के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च किया है गेम का साइज 1.4GB है। इसमें नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा, डेवलपर्स ने PUBG NEW STATE को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम इवेंट में क्राफ्टॉन ने बताया था कि PUBG NEW STATE ग्लोबल लेवल पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टु-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा। साल 2051 की थीम पर बेस्ड पबजी न्यू स्टेट नेक्स्ट जेनरेशन को बैटल रॉयल एक्सपीरिएंस दिलाएगा, जिसमें नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और 1 गनप्ले सिस्टम शामिल होगा।

गेम में 2051 में आने वाली गाड़ियों, हथियारों, नए मैप्स आदि की एक झलक मिलेगी। इस गेम को Krafton ने पब्लिश किया है जो कि दक्षिण कोरिया की वीडियो गेमिंग कंपनी है। यही कंपनी भारत में पबजी के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का संचालन कर रही है।

.
calender
11 November 2021, 11:49 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो