Realme 10 Pro Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, फोन में मिलेगा शानदार डिस्प्ले

देश में 5G की शुरुआत के साथ ही 5G स्मार्टफन की मांग भी बढ़ रही है। इसी कड़ी में रियलमी ने नई सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक Realme 10 Pro सीरीज को भारत में 8दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा,जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन ने इस महीने चीन में शुरुआत की और फ्लिपकार्ट पर भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में 5G  की शुरुआत के साथ ही 5G स्मार्टफन की मांग भी बढ़ रही है। इसी कड़ी में रियलमी ने नई सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक Realme 10 Pro सीरीज को भारत में 8दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा,जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन ने इस महीने चीन में शुरुआत की और फ्लिपकार्ट पर भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी।

वैसे बता दें कि Realme 10 Pro Series 5G को भारत में 8दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए लिस्टेड कर दिया जाएगा।

Realme 10 Pro Series 5G की कीमत

Realme 10 Pro 5G Series की कीमत की बात करें तो चीन में इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,699जो करीब 19,500रुपये है और Realme 10 Pro के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 1,599करीब 18,500रुपये है।

Realme 10 Pro Series 5G के स्पेसिफिकेशन

•          दोनों स्मार्टफोन Realme UI 4के साथ Android 13पर काम करते हैं

•          रियलमी 10प्रो प्लस 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC पर काम करेगा और  रियलमी 10प्रो 5G में हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G SoC है।

•          रियलमी 10प्रो + 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108MP का  मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। जबकि रियलमी 10प्रो 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी स्नैपर है।

•          दोनों फोन 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हैं।

  • दोनों ही फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
calender
24 November 2022, 10:59 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो