बिना जानकारी दिए रेडमी ने लॉन्च किया ये जबरदस्त फोन, जानें इसके फीचर्स

बाजार में रेडमी एक अलग जगह बना रखी है, कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करती है और इसी लिस्ट में एक और सीरीज का नाम जुड़ गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बाजार में रेडमी एक अलग जगह बना रखी है, कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करती है और इसी लिस्ट में एक और सीरीज का नाम जुड़ गया है। जीहां, अब कंपनी ने रेडमी नोट 12को लॉन्च किया है। अगर हम फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको...

-रेडमी नोट 12 में 6.67-इंच का सेंटर्ड पंच-होल सैमसंग AMOLED FHD +डिस्प्ले मिलता है।

-फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4जेन 1चिपसेट पर काम करता है।

-रेडमी का ये फोन Android 12पर आधारित MIUI 13पर काम करता है।

- फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

- मेन कैमरा 48MP और डेप्थ सेंसर 2MP का है।

-फोन के फ्रंट में 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

-फोन को पावर देने के लिए 5,000mAhकी बैटरी है जो 33Wफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।

-डुअल सिम और 5जी सपोर्ट मिलता है

फोन को आप इन वैरिएंट्स में खरीदें...

  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ¥1,199यानि 13,740रुपये है।
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ¥1,299करीब 14,816रुपये है।
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ¥1,499करीब 17,134रुपये है।
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ¥1,699यानि 19,452रुपये है।
calender
28 October 2022, 04:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो