Noida में बन रहे Medical Device Park के लिए विदेशों में भी होगा रोड शो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश है कि जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क समेत कई और इंडस्ट्रियल एरिया में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट करें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश है कि जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क समेत कई और इंडस्ट्रियल एरिया में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट करें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

यमुना प्राधिकरण विदेश में जापान, इजरायल और देश में हैदराबाद, विशाखापट्टनम आदि शहरों में रोड शो करेगा। इस दौरान होने वाले रोड शो में मेडिकल डिवाइस पार्क में कंपनियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा।

गौतमबुध नगर जिले में यमुना अथॉरिटी जब से मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना लाई है, तब से अथॉरिटी की कोशिशे है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां मेडिकल उपकरणों के लिए निवेश करें और अपनी फैक्ट्री लगाएं।

बता दें कि यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में यह पार्क विकसित होगा। यमुना प्राधिकरण इस योजना में देश और विदेश की बड़ी मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियों को लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रचार प्रसार करने की तैयारियां की जा रही है।

यूपी सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए विदेश के 12 शहरों में रोड शो करने की योजना बनाई है। यमुना प्राधिकरण, यह रोड़ शो उन शहरों में करेगा, जहां मेडिकल उपकरण बनाए जाते हैं।

calender
06 August 2022, 08:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो