दमदार बैटरी के साथ Samsung का स्मार्टफोन जुलाई में होने जा रहा है लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज का नया फोन 5 जुलाई को लाने जा रही है। रिपोर्ट के मानें तो यह गैलेक्सी एम33 या गैलेक्सी एम35 में से कोई एक डिवाइस हो सकता है। अगर यह गैलेक्सी M33 है, तो यह फोन का 4जी वर्जन होगा। कंपनी पहले

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सैमसंग  गैलेक्सी M सीरीज का नया फोन 5 जुलाई को लाने जा रही है। रिपोर्ट के मानें तो यह गैलेक्सी M 33 या गैलेक्सी M 35 में से कोई एक डिवाइस हो सकता है। अगर यह गैलेक्सी M33 है, तो यह फोन का 4जी वर्जन होगा। कंपनी पहले से 5G वेरिएंट को भारत में बेच रही है। वहीं, अगर यह गैलेक्सी एम 35 होगा तो यह गैलेक्सी एम33 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी का लॉन्च इवेंट 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगा।

जानिए क्या है बेहतरीन फीचर्स- सैमसंग अपनी M सीरीज के स्मार्टफोन में बैटरी कपैसिटी पर काफी ध्यान देती है। नए स्मार्टफोन में भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी के Exynos 1280 चिपसेट के साथ आता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन के कीमत की बात करे तो 20.000 रूपये हो सकती है। दरअसल, कंपनी पहले से गैलेक्सी एम 33 5जी के 6 जीबी और 8 जीबी वेरिएंट को 17,999 रुपये और 19,499 रुपये में ऑफर कर रही है।

calender
29 June 2022, 04:11 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो