Motorola के इस Smartphone को देखकर हो जाएंगे आप भी दिवाने

Moto G32 अधिकारिक होने के लिए नवीनतम G सीरीज मोटोराला फोन है, Moto G42 और Moto G52 स्मार्टफोन की तरह, G32 में भी स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है. इसके कुछ अन्य हाइलाइट्स में 90Hz डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Moto G32 अधिकारिक होने के लिए नवीनतम G सीरीज मोटोराला फोन है, Moto G42 और Moto G52 स्मार्टफोन की तरह, G32 में भी स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है. इसके कुछ अन्य हाइलाइट्स में 90Hz डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और एक बड़ी बैटरी शामिल है. Moto G32 को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

जानिए इस स्मार्टफोन के क्या है फीचर्स 

Moto G32 दो वेरिएंट में आया है, जैसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज. यूरोप में, यह 210 यूरो (17,048 रुपये) से शुरू होता है. डिवाइस को आने वाले दिनों में लैटिन अमेरिका और भारत में जारी किए जाने की पुष्टि की गई है. G32 तीन रंगों में आता है, जिनका नाम मिनरल ग्रे, सैटिन सिल्वर और रोज गोल्ड है। मोटो  G32 में 6.5 इंच का पैनल था। जिसमें बीचों बीच अलाइंड पंच होल है। इसमें 5000 mAh कि बैटरी है जो 30 W चार्जिग को सपोर्ट करती है। इसमें साइंस- फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 

इस फोन के कैमरे कि बात करें तो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है, रियर कैमरा सेटअप का 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। यह सिंगल या ड्यूल सिम, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाटर-रेपेलेंट डिजाइन जैसी अन्य विशेषताओं के साथ आता है. इसका कुल माप 161.8 x 73.8 x 8.5 mm और वजन 184 ग्राम है।

calender
29 July 2022, 03:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो