OnePlus का यह धांसू स्मार्टफोन हुआ 5 हजार रुपये सस्ता

वनप्लस स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पिछले साल के अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में कंपनी ने कटौती की थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वनप्लस स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पिछले साल के अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में कंपनी ने कटौती की थी। वहीं अब कंपनी ने OnePlus 9 5G हैंडसेट को भी 5 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। जिसके बाद अब 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये इसके अलावा 12GB वाले वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये हो गई है। आपकों बता दे, अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर फोन की नई कीमतें लाइव हो गई हैं।

OnePlus 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी OnePlus 9 5G में 6.55 इंच की Full HD+डिस्प्ले दे रही है जो 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ काम करेगी। 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ इस स्मार्टफोन की डिस्पले आती है। कंपनी का यह 5G फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। आपकों यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर में देखने को मिलेगा।

बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए इस फोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 48 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा ऑफर मिल रहा है। बात अगर फिंगरप्रिंट सेंसर की करे तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिल रहा है।

इसके अलावा इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बात अगर कलर ऑप्शन की करें तो वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऐस्ट्रल ब्लैक, आर्क्टिक स्काइ और विंटर मिस्ट में मिल रहा है।

calender
29 March 2022, 01:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो