सर्दियों में बड़े काम आएगी ये हीटर वाली वॉशिंग मशीन, कीमत भी कम

सर्दियों में वैसे ही हर कोई इससे बचने के तरीके ढूंढते हैं लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी में हाथ डालना और कपड़े धोने को लेकर भी आती है। नहाने के लिए तो लोग अपने घर में गीजर लगा लेते हैं लेकिन कपड़ों को धोने के लिए बार-बार गर्म पानी करना कोई आसान काम नहीं होता है। ऐसे में हम लोग एक ऐसी वॉशिंग मशीन चाहते हैं जो हीटर के साथ होती है। अगर आसान भाषा में कहें तो इसका पानी खुद गर्म हो जाता है और कपड़ों को अच्छे से चमका देती है। मशीन फुली ऑटोमैटिक है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सर्दियों में वैसे ही हर कोई इससे बचने के तरीके ढूंढते हैं लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी में हाथ डालना और कपड़े धोने को लेकर भी आती है। नहाने के लिए तो लोग अपने घर में गीजर लगा लेते हैं लेकिन कपड़ों को धोने के लिए बार-बार गर्म पानी करना कोई आसान काम नहीं होता है। ऐसे में हम लोग एक ऐसी वॉशिंग मशीन चाहते हैं जो हीटर के साथ होती है। अगर आसान भाषा में कहें तो इसका पानी खुद गर्म हो जाता है और कपड़ों को अच्छे से चमका देती है। मशीन फुली ऑटोमैटिक है।

Washing Machine With इनबिल्ट हीटर

अगर आप एक किफायती वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो फुली ऑटोमैटिक सेलेक्ट कर सकते हैं जो सर्दियों में बेस्ट साबित होगी। ये 6किलोग्राम की IFB Fully Automatic Washing Machine है जो फ्रंट लोड के साथ आती है।

वॉशिंग मशीन की खासियत

IFB Fully Automatic Washing Machine को 5स्टार रेटिंग मिली हुई है यानि ये बिजली की खपत भी कम करती है। इस मशीन के जरिए हर तरह के कपड़े अच्छी तरह से धो सकते हैं और मशीन में एक इन-बिल्ट हीटर है जो अपने आप ठंडे पानी को गर्म कर देता है। इससे ये फायदा होता है कि गर्म पानी से जिद्दी दाग और बैक्टिरिया दूर होते हैं।साथ ही मशीन की खासियत ये भी है कि ये चाइल्ड लॉक ऑप्शन के साथ आती है।

Washing Machine की कीमत

इस IFB 6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत की बात करे तो  28,290रुपये है लेकिन आप अमेजन से खरीदते हैं तो ऑफर्स के बाद सिर्फ 25,500रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही अगर चाहें तो आप No Cost Emi के साथ भी खरीद सकते हैं जिसके लिए 6महीने तक 4,250रुपये देने होंगे लेकिन इसके लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट करना होगा।

calender
12 December 2022, 10:29 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो