अब नहीं पड़ेगी व्हाट्सएप पर प्राइवेट चैट छुपाने की जरूरत, इस ट्रिक से नहीं चलेगा किसी को पता

आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल सभी करते हैं और अपने यूजर का एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कपंनी हमेशा तरह-तरह के नए फीचर्स को जोड़ती रहती है। व्हाट्सएप पर आप अपने पार्टनर से या किसी दोस्त से प्राइवेट चैट करते हैं तो चाहते हैं किसी को पता ना लगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल सभी करते हैं और अपने यूजर का एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कपंनी हमेशा तरह-तरह के नए फीचर्स को जोड़ती रहती है। व्हाट्सएप पर आप अपने पार्टनर से या किसी दोस्त से प्राइवेट चैट करते हैं तो चाहते हैं किसी को पता ना लगे। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि अगर आपका फोन कभी भी किसी के हाथ में गलती से चला जाता है तो हर कोई आपके WhatsApp में घुसकर आपकी चैट पढ़ लेता है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि WhatsApp पर आप प्राइवेट चैट्स को आसानी से छिपा सकते हैं। इसके लिए बस एक आसान सी ट्रिक अपनानी होगी। ये ट्रिक दोनों फोन के लिए है फिर चाहे एंड्रॉइड हो या आईफोन।

एंड्रॉइड डिवाइस में WhatsApp चैट  कैसे छिपाएं

•अगर आप अपने फोन में WhatsAppचैट को छुपाना चाहते हैं तो खोलकर उस चैट पर जाएं जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

•उस चैट पर जाने के बाद लॉन्ग टैप करें।

•चैट को छिपाने के लिए ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में Archive बटन पर क्लिक करने से आपकी चैट हाइड हो जाएगी।

एप्पल आईफोन में WhatsApp चैट कैसे छिपाएं

•अगर आईफोन में WhatsAppचैट छिपाना चाहते हैं तो सबसे पहेल व्हाट्सएप खोलें और  चैट पर जाएं जिसे छिपाना चाहते हैं।

•चैट पर राइट स्वाइप करने पर आपको Archive का ऑप्शन मिलेगा।

calender
15 November 2022, 02:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो