गूगल ने लॉन्च किया Gemini 3: अब तक का सबसे एडवांस्ड AI, ChatGPT 5 और Grok 4 को देगा सीधी टक्कर
गूगल ने आखिरकार अपना सबसे खतरनाक हथियार Gemini 3 – लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये अब तक का सबसे जबरदस्त और सटीक AI है.

नई दिल्ली: गूगल ने अपनी एआई टेक्नोलॉजी को एक नया मोड देते हुए अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस्ड मॉडल Gemini 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे गूगल का सबसे 'इंटेलिजेंट एआई सिस्टम' बताते हुए दावा किया कि यह क्षमता, सटीकता और परफॉर्मेंस में ChatGPT 5 और Grok 4 जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा.
गूगल के अनुसार, जेमिनी 3 की नई क्षमताएं तुरंत कंपनी के कई प्रमुख प्रोडक्ट्स और सर्च इंजन में उपलब्ध होंगी. साथ ही यह जेमिनी ऐप पर सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है—हालांकि इसकी लिमिट सब्स्क्रिप्शन प्लान के आधार पर अलग-अलग होगी. कंपनी का कहना है कि फिलहाल 650 मिलियन से अधिक यूजर हर महीने जेमिनी एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जेमिनी 3
सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, Gemini 3 गूगल की मल्टीमॉडल समझ, लंबे कॉन्टेक्स्ट एनालिसिस और एजेंटिक बिहेवियर की एडवांस्ड रिसर्च का संयुक्त परिणाम है. पिचाई ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'जेमिनी 3 रीजनिंग में जबर्दस्त है, जिसे गहराई और बारीकियों को समझने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे वह किसी क्रिएटिव आइडिया का बेहद छोटा हिंट पकड़ना हो या किसी कठिन समस्या की ओवरलैपिंग लेयर्स को अलग करना हो.
एकेडमिक और सिंथेटिक टेस्ट्स में परफॉर्मेंस
गूगल का दावा है कि जेमिनी 3 का प्रदर्शन कई एकेडमिक और सिंथेटिक टेस्ट्स में बेहद शानदार रहा है. मॉडल ने Humanities Last Exam, GPQA Diamond, और MathArena Apex जैसे टेस्ट्स में नए हाई स्कोर बनाए हैं, जो उसकी एनालिटिकल डेप्थ, गणितीय क्षमता और सिंबॉलिक प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को साबित करते हैं.
कॉन्टेंट को आसानी से समझने की क्षमता
गूगल के अनुसार, Gemini 3 विभिन्न स्वरूपों में मौजूद कंटेंट को समझने और प्रोसेस करने की क्षमता रखता है. इनमें शामिल हैं:-
-
हाथ से लिखे नोट्स
-
लंबे रिसर्च पेपर
-
जटिल डॉक्यूमेंट
-
वीडियो लेक्चर तक
यह क्षमता जेमिनी 3 को एक ऑल-राउंडर एआई मॉडल बनाती है, जो वास्तविक दुनिया के विभिन्न प्रकार के इनपुट्स को समझ सकता है. जेमिनी 3 की एंट्री के साथ गूगल सर्च के एआई मोड में भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जो अब डायनेमिक विजुअल, लेआउट, सिमुलेशन, इंटरऐक्टिव टूल-बेस्ड रिजल्ट, जेनरेट करेगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा डिटेल्ड, विजुअल और इंटरएक्टिव अनुभव देगा.


