score Card

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर संभालेंगे डिप्टी CM की जिम्मेदारी...BJP विधायक दल ने लगाई मुहर

पटना में नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. जेडीयू ने नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया, वहीं भाजपा ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बुधवार सुबह से पटना में राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया, क्योंकि नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. जेडीयू की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसी बीच भाजपा की ओर से भी अहम फैसला सामने आया, जहां पार्टी की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता के रूप में दोबारा चुना गया.

भाजपा ने डिप्टी CM में नहीं किया बदलाव

आपको बता दें कि भाजपा हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में नेतृत्व बदलाव की कोई जरूरत नहीं समझी गई, और इसी वजह से सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को पुनः उपमुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने का निर्णय लिया गया. सम्राट चौधरी पिछले कुछ वर्षों में भाजपा में तेजी से उभरकर सामने आए हैं, खासकर अतिपिछड़ा वर्ग के बड़े नेता के तौर पर उनका कद काफी बढ़ा है. वहीं विजय सिन्हा ने अपने पिछले कार्यकाल में शांत और संतुलित ढंग से काम किया, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों की अच्छी तालमेल भी दिखी. इसीलिए भाजपा ने किसी नए चेहरे पर विचार करने के बजाय अनुभव और स्थिरता को प्राथमिकता दी.

भाजपा-जेडीयू सरकारों में उप मुख्यमंत्री पद का इतिहास
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकारों में भाजपा की ओर से अब तक पांच नेता उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा. इनमें सुशील मोदी का कार्यकाल सबसे लंबा रहा, जो 11 साल तक नीतीश के सबसे विश्वसनीय सहयोगी के रूप में इस पद पर बने रहे. साल 2020 के चुनावों के बाद भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन करते हुए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया, लेकिन 2022 में नीतीश के महागठबंधन में जाने के बाद यह व्यवस्था बदल गई. 2024 में नीतीश के एनडीए में वापस लौटने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया.

नीतीश की अगुवाई में आठवीं बार NDA सरकार बनेगी
पटना में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि दोनों उपमुख्यमंत्री अपने पदों पर बने रहेंगे. अब बुधवार को जेडीयू द्वारा नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनने के बाद गुरुवार को गांधी मैदान में नई एनडीए सरकार शपथ लेगी. यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए की आठवीं सरकार होगी, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

calender
19 November 2025, 12:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag