score Card

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सेमीफाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, पर नहीं होगा आमना-सामना...ये बड़ी वजह आई सामने

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन वे एक ही ग्रुप में होने के कारण सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं होंगे. भारत का मुकाबला दूसरे ग्रुप की टीम बांग्लादेश, श्रीलंका या अफगानिस्तान से होगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से जोश और उत्साह से भरा रहता है. युवा खिलाड़ियों के एशिया कप, जिसे राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट कहा जा रहा है, में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. ग्रुप चरण में भारत ए और पाकिस्तान ए की भिड़ंत पहले ही हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराया था. अब दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल में भारत–पाकिस्तान मैच नहीं होगा. इसके पीछे टूर्नामेंट के प्रारूप की अहम भूमिका है.

क्यों नहीं होगी भारत–PAK की सेमीफाइनल भिड़ंत

आपको बता दें कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था. चूंकि एक ही ग्रुप की टीमें लीग मैच में आमने-सामने आ चुकी हैं, इसलिए नॉकआउट चरण यानी सेमीफाइनल में उनकी टक्कर नहीं होगी. सेमीफाइनल मुकाबले क्रॉस-ग्रुप फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जहां एक ग्रुप की टीमों का सामना दूसरे ग्रुप की शीर्ष टीमों से होता है. भारत और पाकिस्तान के ग्रुप की अन्य टीमें यूएई और ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जिससे दोनों दिग्गज टीमों की सेमीफाइनल तक की राह सुनिश्चित हो गई है.

किस टीम से होगा भारत का सेमीफाइनल मुकाबला
दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग शामिल थीं. हांगकांग पहले ही बाहर हो गया है. बांग्लादेश अपनी मजबूत स्थिति के कारण लगभग सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुका है, जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान से नहीं बल्कि इन तीन टीमों बांग्लादेश, अफगानिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक के साथ होगा.

फाइनल में बन सकती है भारत–PAK की टक्कर
हालांकि सेमीफाइनल में दोनों की भिड़ंत संभव नहीं है, लेकिन फाइनल मैच में भारत–पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला देखने की पूरी संभावना बनी हुई है. अगर दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत जाती हैं, तो 23 नवंबर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स का फाइनल एक बार फिर भारत–पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच बन सकता है. सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को खेले जाएंगे और इसी के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी कि क्रिकेट प्रेमी फाइनल में यह रोमांचक मुकाबला देख पाएंगे या नहीं.

calender
19 November 2025, 12:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag