वाराणसी से लखनऊ के बीच चली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

वाराणसी से लखनऊ के बीच चली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रेलवे प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लखनऊ के बीच पहली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20401) का संचालन बुधवार सुबह 06 बजे से शुरू कर दिया गया है। इससे लखनऊ से वाराणसी के बीच प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी।

READ MORE: लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 20401 वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वाराणसी जंक्शन से बुधवार सुबह 06 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह सुपरफास्ट ट्रेन जौनपुर सिटी सुबह 07 बजे, सुल्तानपुर 07:58 बजे, निहालगढ़ 08:40 बजे होते हुए 283 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इसी तरह से 20402 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ से शाम 06 बजे से अब प्रतिदिन किया जाएगा। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन निहालगढ़ शाम 07:18 बजे, सुल्तानपुर 07:58 बजे, जौनपुर सिटी 08:57 बजे होते हुए 283 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 10:10 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी। इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अप-डाउन दोनों तरफ अब प्रतिदिन किया जाएगा।

यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में चल रही सभी ट्रेनों से कम समय में यात्रियों को वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी करीब 04 घंटे 10 मिनट में पहुंचायेगी।

.
calender
17 November 2021, 05:44 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो