जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एनकाउंटर मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एनकाउंटर मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। खास बात है कि ये मुठभेड़ एसएसपी दफ्तर के पास हुई। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी यहां हमले के इरादे से आए थे। इससे पहले की वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई। टीमों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और एनकाउंटर शुरू हुआ। थोड़ी देर में एक आतंकी मारा गया और अंधाधुंध फायरिंग जारी रही। कुछ ही देर बाद दूसरे आतंकी को भी मार गिराया गया।

सूत्रों की मानें तो लश्कर से जुड़े कुछ आतंकी बडगाम के कोर्ट परिसर में हमले के इरादे से पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने गोपनीय सूचना के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। ऐहतिहात के तौर पर पूरे इलाके को खाली भी करा लिया गया और पास के सड़क मार्ग को भी सीज कर दिया गया। इस बीच आतंकियों को फंसने की भनक लगी तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। कुछ ही देर में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। चारों तरफ सिर्फ गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। जिस तरह से लगातार फायरिंग हो रही थी, उससे अंदाजा लगाया गया कि इलाके में कई आतंकी हो सकते हैं।

बडगाम एनकाउंटर पर एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान हो गई है। आतंकी पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख हैं। दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। कुछ दिनों पहले हुई एक मुठभेड़ में बचकर निकल गए थे। इस बार उन्हें मार गिराया गया है। बता दें कि इससे पहले, रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था लेकिन वे चकमा देकर मौके से भाग निकले थे।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो