नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में चुनाव का ऐलान 16 और 27 फरवरी को चुनाव, 2 मार्च को मतगणना

नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में चुनाव का ऐलान 16 और 27 फरवरी को चुनाव, 2 मार्च को मतगणना

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मेघालय और नागालैंड में एक साथ 27 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

तीनों राज्यों के चुनाव का परिणाम 2 मार्च को आएगा। तब ही ये साफ हो पाएगा कि इन राज्यों में किसकी बनेगी सरकार। नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है। त्रिपुरा में जहां बीजेपी की अकेले सरकार है। वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है।

त्रिपुरा में बीजेपी के माणिक साहा मुख्यमंत्री हैं वहीं, मेघालय में कोनराड संगमा के पास राज्य की बागडोर है जबकि नागालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो सीएम की कुर्सी पर हैं। यानी कि बीजेपी को इन राज्यों में अपनी सरकार बचाने की बड़ी चुनौती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी।

नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकेंगे। वहीं मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मेघालय और नागालैंड में नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो