जीम मे लगाए यूवा ने इतने Pull-Ups, गिनीज बुक में हो गया नाम दर्ज

ऑस्ट्रेलिया के एक फिटनेस एंथुजिएस्‍ट ने ऐसा कारनामा करके लोगों को दिखाया है कि सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहें है। सोशल मीडिया पर यह शख्स खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में एक ऑस्ट्रेलिया के Jaxon Italiano नाम का एक शख्स सोशल मीडिया छाया हुआ है ।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

ऑस्ट्रेलिया के एक फिटनेस एंथुजिएस्‍ट ने ऐसा कारनामा करके लोगों को दिखाया है कि सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहें है। सोशल मीडिया पर यह शख्स खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में एक ऑस्ट्रेलिया के Jaxon Italiano नाम का एक शख्स सोशल मीडिया छाया हुआ है ।

ऑस्ट्रेलिया का यह शख्स फिटनेस का बेहद शौकीन है। औऱ इसी के बहाने इसने बड़ी उपलब्धी हासिल की है। आजकल लोग अपने फिटनेस को लेकर बहुते ही सत्रक रहते है और अपने बॉडी को फिट रखने के लिए जीम ,योगा और वर्कआउट करते है। ऐसे ही एक फिटनेस के शौकिन ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स ने अपने फिटनेस फ्रीक से सबको चौका दिया है।

आप एक दिन कोई भी शख्स ज्यादा से ज्यादा 10,20 या उससे ज्यादा फ्रिक हुआ तो 100 पुल अप्स लगा सकते है। लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा की ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने एक जदिन में इतने पुल अप्स लगा दिए की उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया।

कौन है ये शख्स

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के फिटनेस एंथुजिएस्‍ट ने एक ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है जिसे देखकर लोगों को यकिन नहीं हो रहा है। गिनीज बुक में अपने फिटनेस से नाम दर्ज करवाने वाले शख्स का नाम जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. इस शख्स का नाम है जैक्सन इटालियानो है, इस शख्स को अपनी बॉडी को फिट रखने का बेहद शौकीन है।

क्या है सच

दरअसल जैक्सन इटालियानो ने चैरिटी के लिए पुलअप्स लगाना शूरू किया था लेकिन शायद इस शख्स को पता नहीं था कि जिस नेक काम करने के लिए वह पुल अप्स लगा रहा है एक दिन उसका भविष्य बना देगा।

आपको जानकर हैरानी होगा कि, जैक्सन ने एक ही दिन में 8,008 पुल अप्स लगा लिया हालाकिं पुलअप्स करते समय शख्स के हाथ तक छिल गए इतना ही नहीं मांसपेशियों में भी दर्द शुरू हो गया था लेकिन फिर भी शख्स पुल अप्स लगाना नहीं छोड़ा। और देखते ही देखते उसने 8,008 पुल अप्स लगाकर पूरे विश्व में रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

पीड़ितो की मदद करना चाहते है जैक्सन

इस कारनामे की कामयाबी के बाद जैक्सन का नाम गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया है। जैक्सन ने अपनी कामयाबी के साथ डिमेंशिया से पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं। इस बारे में जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर जानकारी भी शेयर किए है।

 

जैक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है-हर पुल अप्स के साथ एक डॉलर रेज करने की कोशिश करने में लगा हूं, औऱ इसमें मुझे आप सब की मदद की आवश्यकता है। चैरिटी के माध्यम से डिमेंशिया को हराने की कोशिश करूगा। जैक्सन ने अपन पोस्ट में ये भी बताया कि जो भी फंड आएगा उसे डिमेंशिया ऑस्ट्रेलिया नाम की संस्था को दान में दिया जाएगा

calender
09 March 2023, 06:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो