score Card

बेंगलुरु में 5 साल के मासूम को पड़ोसी ने फुटबॉल की तरह मारी लात, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!

बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पांच साल के बच्चे पर पड़ोसी ने फुटबॉल की तरह जोरदार लात मारी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

बेंगलुरु: बेंगलुरु के थ्यागराजनगर इलाके में एक पांच साल के मासूम बच्चे पर हुए बेरहम हमले ने सभी को हैरान कर दिया है. आरोपी पड़ोसी ने बच्चे को फुटबॉल की तरह जोरदार लात मारी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो देखने वालों का दिल दहला देता है. इस वारदात ने बच्चों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है पूरा मामला ?

यह दिल दहलाने वाली घटना 14 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:15 बजे की है. 5 साल का नीव जैन अपनी नानी के घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाला रंजन नाम का शख्स अचानक आया. बिना किसी वजह या बहस के उसने बच्चे के पेट पर जोरदार लात मारी.

लात इतनी तेज थी कि बच्चा दूर जा गिरा. गिरने से नीव की भौंह पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा. उसके हाथ-पैरों में गहरी खरोंचें भी आईं. परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी इलाके में मारपीट और झगड़े के लिए बदनाम है. लोग उससे डरते भी हैं. 

परिवार की शिकायत और पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद परिवार ने बच्चे को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, फिर बनशंकरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. शुरू में मामला गैर-संज्ञेय था, इसलिए पुलिस ने इसे एनसीआर के तहत दर्ज किया. लेकिन जांच के लिए 15 दिसंबर को कोर्ट से अनुमति ली गई.

कोर्ट की मंजूरी मिलने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) के तहत केस दर्ज हुआ.पुलिस ने आरोपी रंजन को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं.

इलाके में गुस्सा और चिंता

इस घटना से थ्यागराजनगर में लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय निवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वे कह रहे हैं कि खेलते बच्चे पर ऐसा हमला अस्वीकार्य है. लोग आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वायरल वीडियो ने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है और सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जता रहे हैं.

calender
19 December 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag