Ajab Gajab: दिल्ली मेट्रो के अंदर चाचा ने धांसू स्टाइल में सुलगाई बीड़ी, वीडियो वायरल

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अब तक आपने रोमांस, लड़ाई, मारपीट, डांस के वायरल वीडियो देखें होंगे, लेकिन क्या आपने दिल्ली मेट्रो के अंदर बीड़ी पीने का वीडियो देखा है?

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में आपने रोमांस, लड़ाई, मारपीट, डांस के वायरल वीडियो तो देखें ही होंगे...लेकिन क्या आपने दिल्ली मेट्रो के अंदर बीड़ी सुलगाने और पीने का वीडियो देखा है? इन दिनों इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो के अंदर चाचा का बीड़ी पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो में एक अधेड़ उम्र का शख्स अचानक से बीड़ी जलाता  है और फिर पीने लगता है. पास खड़े यात्री चाचा को देखते रह जाते है. इस बीच एक शख्स बीड़ी पीने वाले व्यक्ति से बीड़ी बुझाने के लिए बोलता है. चाचा के देशी अंदाज में बीड़ी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और डीएमआरसी को टैग करते हुए इस पर जवाब मांग कर रहे है कि मेट्रो में ये सब कैसे संभव है. 

मेट्रो में शख्स इस कदर बीड़ी पी रहा है...मानों अपने घर में बैठा हो. शख्स पहले जेब से बीड़ी और मचिस निकालता है और इसके बाद धांसू अंदाज में बीड़ी सुलगाकर पीने लग जाता है. इस वजह से पास में बैठा एक शख्स वहां से उठकर चला जाता है...जबकि दूसरा शख्स मना करता है, लेकिन चाचा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता और आराम से बीड़ी पीने लग जाता है. हालांकि, ये वीडियो कब का और किस स्टेशन का है. फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag