जैसे ही गुफा में घुसी लड़की, पहुंच गई एक अलग ही दुनिया में! देखिए रहस्य भरा वीडियो
दोस्तों के एक ग्रुप ने एक ऐसी रहस्यमयी गुफा खोजी, जिसमें तीन मंजिला, पूरी तरह से छोड़ा हुआ घर मिला. इस अनोखी खोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

हमारे ग्रह पर आज भी कई ऐसे रहस्य दबे हुए हैं, जिनका अस्तित्व दुनिया के लिए अब भी एक पहेली बना हुआ है. जब कभी अचानक ऐसी छिपी हुई जगहों की खोज होती है, तो वो नजारा देखने वालों को दंग कर देता है. इनके जरिए हमें ना सिर्फ इतिहास की झलक मिलती है, बल्कि उन अनकहे किस्सों और लोगों से भी परिचय होता है, जो सदियों पहले वहां बसते थे.
ऐसी ही एक खोज ने हाल ही में इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले कुछ दोस्तों के एक ग्रुप ने एक ऐसी रहस्यमयी गुफा की खोज की है, जिसे देखकर लोग चौंक उठे. ‘अंडरग्राउंड बर्मिंघम’ नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव ये ग्रुप, गुमनाम और छिपी जगहों को तलाशने में जुटा है. इस बार उन्होंने जो देखा, वो वाकई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
गुफा में मिला एक 'तीन मंजिला' घर!
बर्मिंघम के इस खोजी ग्रुप ने हाल ही में जो गुफा खोजी, वो एक छोड़ा हुआ घर था, लेकिन अंदर रहने की सारी जरूरी चीजें मौजूद थीं. खास बात ये रही कि इस घर के अंदर तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद थीं. ऐसा लग रहा था जैसे कभी यहां कोई परिवार रह चुका हो. ग्रुप को सबसे पहले एक फ्रिज दिखाई दिया, जिसमें कुछ सामान भी रखा था. इसके बाद सोने की जगह, पीने के पानी की पाइपलाइन और अन्य जरूरी सुविधाएं मिलीं.
एक 'दूसरी दुनिया' भी...
खोजकर्ताओं ने बताया कि गुफा तक पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल था. संकरी सुरंगें, पानी से भरे रास्ते और अंधेरे में घिरे गलियारे पार करने के बाद जब वे अंदर पहुंचे, तो उन्हें एक पूरी दुनिया नजर आई. सीढ़ियों और कमरों से युक्त यह जगह किसी छोटे किले की तरह महसूस हो रही थी. उन्होंने बताया कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि गुफा के उस पार कोई इतना व्यवस्थित और रहन-सहन लायक स्थान हो सकता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
इस खोज का वीडियो @undergroundbirmingham नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो में गुफा के अंदर के नज़ारे लोगों को हैरान कर रहे हैं. इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूज़र ने लिखा – ये तो कमाल का घर है, दूसरे ने लिखा – ये अद्भुत है! वहीं एक अन्य ने आश्चर्य जताते हुए कहा – ओ भाईसाब! गुफा के भीतर तीन फ्लोर...
लोगों की जिज्ञासा और उत्सुकता इस बात का संकेत है कि इस तरह की खोजें ना केवल रोमांच पैदा करती हैं, बल्कि हमें अतीत से जोड़ने का काम भी करती हैं.


