score Card

'महिला बनकर शूट करता था पोर्न...' सरकारी आवास में बनती थीं अश्लील फिल्में? डॉक्टर की पत्नी का सनसनीखेज दावा

UP doctor viral: उत्तर प्रदेश के एक सरकारी डॉक्टर पर क्रॉसड्रेसिंग करते हुए पोर्न वीडियो बनाने और बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं. डॉक्टर की पत्नी सिम्पी पांडे ने दावा किया है कि उनके पति महिला वेशभूषा में अश्लील फिल्में बनाकर ऑनलाइन बेचते थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP doctor viral: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में तैनात एक सरकारी डॉक्टर डॉ. वरुणेश दुबे पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी सिम्पी पांडे ने दावा किया है कि डॉ. दुबे महिला वेशभूषा में अश्लील वीडियो बनाते थे और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचते थे. वायरल हुई तस्वीरों के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

डॉ. दुबे वर्तमान में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और जेल के लिए भी मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है और पत्नी पर संपत्ति हड़पने के लिए झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है.

महिला वेश में तस्वीरें वायरल

वायरल हुई तस्वीरों में डॉक्टर महिला की पोशाक में नजर आ रहे हैं. हालांकि, JBT स्वतंत्र रूप से इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है. डॉक्टर की पत्नी सिम्पी पांडे ने दावा किया कि वे अपने पति की कुछ तस्वीरें और वीडियो एक पेड वेबसाइट पर देखकर चौंक गईं. सिम्पी पांडे ने कहा कि, "मैंने एक वेबसाइट पर पैसे देकर वो वीडियो देखे. वे वीडियो मेरे पति के घर पर शूट किए गए थे. जब मैंने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझे और मेरे भाई को पीटा." 

सरकारी आवास में बनती थीं अश्लील फिल्में?

पत्नी का आरोप है कि डॉ. दुबे ने उन्हें गोरखपुर के घर में छोड़ रखा था और वह अपने सरकारी आवास पर अन्य पुरुषों के साथ मिलकर पोर्न वीडियो बनाते थे. सिम्पी ने यह भी दावा किया कि उनके पति खुद को "ट्रांसजेंडर" बताते हैं और खुद ही इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि, "महिला ने कहा कि उसका पति खुद को ट्रांसजेंडर कहता है, घर पर पुरुषों को बुलाता है, अश्लील वीडियो बनाता है और उन्हें इंटरनेट पर अपलोड करता है. विरोध करने पर उसने पत्नी और उसके परिवार को पीटा." 

डॉक्टर का पलटवार

डॉ. दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब पत्नी ने संपत्ति हथियाने के लिए साजिश रची है. उन्होंने खुद को बदनाम करने के लिए 'डीपफेक वीडियो' बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, "वो एक लूटेरी दुल्हन थी जिसने मेरे 85 वर्षीय पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. मेरे पिताजी की मौत भी उसी के कारण हुई. अब वो मेरी संपत्ति हड़पने के लिए मोबाइल में छेड़छाड़ कर डीपफेक वीडियो बना रही है."

डॉक्टर ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने उनके बच्चे को बालकनी से फेंकने की धमकी दी थी. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उन पर और उनकी चाची पर जानलेवा हमला हुआ था और उनका फोन चोरी कर लिया गया. डॉक्टर दुबे ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "मैं आत्महत्या नहीं करूंगा, अंत तक लड़ाई लड़ूंगा." 

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने डॉक्टर के घर पर छापेमारी की और पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

calender
24 May 2025, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag