score Card

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर की सूझबूझ ने बचाई यात्रियों की जान

Bus driver heart attack: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब चलती बस में ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ा. कंडक्टर की सतर्कता और तेज प्रतिक्रिया से बस को समय रहते रोका गया और दर्जनों यात्रियों की जान बच गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bus driver heart attack: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एक निजी बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ा. चालक प्रभु की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन कंडक्टर और यात्रियों की सतर्कता ने एक भीषण सड़क दुर्घटना को होने से बचा लिया. घटना का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना उस वक्त घटी जब यह बस पुदुकोट्टई की ओर जा रही थी और कनकम्पट्टी क्षेत्र से गुजर रही थी. जैसे ही ड्राइवर प्रभु को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, उन्होंने कंडक्टर को इशारा कर बुलाया, लेकिन उससे पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़े. कंडक्टर की फुर्ती ने बस और उसमें सवार यात्रियों को संभावित हादसे से बचा लिया.

चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा

ड्राइवर प्रभु की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस कनकम्पट्टी पार कर रही थी, प्रभु ने कंडक्टर को संकेत देने की कोशिश की कि उन्हें तकलीफ हो रही है. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने होश खो दिया और बस का नियंत्रण छूट गया.

कंडक्टर की सूझबूझ से बची दर्जनों जानें

जैसे ही चालक बेहोश होकर गिरा, कंडक्टर ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक खींच दी. इसके बाद कुछ यात्री ड्राइवर की ओर दौड़े और उसे प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की. कंडक्टर की सतर्कता से बस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया है और कंडक्टर व यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक तौर पर मामला हार्ट अटैक से मौत का बताया जा रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

calender
24 May 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag