score Card

नए वेरिएंट्स की भारत में एंट्री! नोएडा में सामने आया Covid-19 का मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है. 55 वर्षीय महिला को 14 मई को ट्रेन यात्रा के बाद कोविड-19 के लक्षण विकसित हुए, जिसके बाद उनका परीक्षण पॉजिटिव आया. उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है, और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं. भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट्स, NB.1.8.1 और LF.7, की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जनता से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है. 55 वर्षीय महिला को 14 मई को ट्रेन यात्रा के बाद कोविड-19 के लक्षण विकसित हुए, जिसके बाद उनका परीक्षण पॉजिटिव आया. उन्हें वर्तमान में होम क्वारंटीन किया गया है, और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, लोगों से घबराने के बजाय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट्स की एंट्री

भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट्स, NB.1.8.1 और LF.7, की पहचान की गई है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, NB.1.8.1 का एक मामला और LF.7 के चार मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वेरिएंट्स को निगरानी में रखे गए वेरिएंट्स के रूप में वर्गीकृत किया है, हालांकि ये अभी तक चिंताजनक या रुचिकर वेरिएंट्स की श्रेणी में नहीं आते. इन वेरिएंट्स में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन जैसे A435S, V445H और T478I पाए गए हैं, जो अधिक संक्रामकता और प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता का संकेत देते हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों की तैयारी 

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या मई 2025 तक 257 थी. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मामलों में वृद्धि देखी गई है, जैसे दिल्ली में 23 नए मामले, आंध्र प्रदेश में चार, तेलंगाना में एक और बेंगलुरु में नौ महीने के बच्चे का परीक्षण सकारात्मक आया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की है और आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है.

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन 

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट्स के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. इसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को नियमित रूप से धोना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा है कि स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार कदम उठाए जाएंगे.

Topics

calender
24 May 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag