score Card

झांसी में शर्मनाक घटना, पति और उसकी प्रेमिका ने बीच सड़क पर पत्नी को पीटा

यूपी में एक शख्स द्वारा प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को बीच रास्ते पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूपी के झांसी में बीच सड़क पर एक व्यक्ति ने प्रेमिका संग शुक्रवार को अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. पत्नी ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देख लिया था. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवम यादव और उसकी गर्लफ्रेंड अपनी पत्नी मोहिनी यादव की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मोहिनी ने उन्हें शिवाजी नगर के नज़दीकी बाज़ार में देखा था. मारपीट में मोहिनी घायल हो गई. बाद में उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

 बाजार गई थी मोहिनी

मोहिनी ने बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. वह बाजार दवाई खरीदने गई थी. बाजार में उसने शिवम और उसकी गर्लफ्रेंड को देखा. जब मोहिनी ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. 

मोहिनी ने आरोप लगाया कि मैं दवा बदलने मेडिकल स्टोर गई थी. वहां शिवम से मिली. उसके साथ एक महिला भी थी. शिवम मेरा पति है. मैंने इसका विरोध किया तो महिला मुझे गाली देने लगी, फिर दोनों ने मेरी पिटाई की. 

राहगीर ने बनाया वीडियो

वहीं, राहगीर ने अपने फोन से इसका वीडियो बनाया. वीडियो में दोनों मोहिनी को थप्पड़ और लात मारते दिखे और गाली-गलौज करते दिखाई दिए. वीडियो में शिवम यादव की गर्लफ्रेंड भी मोहिनी के बाल पकड़कर उसे बीच सड़क पर घसीटती दिखी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और जिससे यातायात रुक गया. 

calender
24 May 2025, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag