score Card

Nano Banana Saree Trend: AI को कैसे पता कहां है तिल? लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की गूगल जेमिनी की क्रिपी साइड

गूगल के जेमिनी नैनो बनाना AI साड़ी ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. एक लड़की ने इस ट्रेंड के दौरान हुए अपने क्रिपी एक्सपीरियंस को शेयर कर सबको चौंका दिया. उसने बताया कि AI ने उसकी फोटो में उसके शरीर का एक तिल तक पहचान लिया, जिससे उसे डर और हैरानी दोनों महसूस हुए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nano Banana Saree Trend: गूगल के जेमिनी नैनो बनाना AI साड़ी ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. लेकिन हाल ही में एक लड़की ने इस ट्रेंड के चलते हुए अपने क्रिपी एक्सपीरियंस को शेयर किया, जिसने इंटरनेट यूजर्स को हिला कर रख दिया. लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उसने भी इस वायरल ट्रेंड में हिस्सा लिया और जेमिनी में अपनी साड़ी वाली फोटो को एक विशेष प्रॉम्प्ट के साथ अपलोड किया. लड़की ने कहा कि फोटो तैयार होने के बाद उसे कुछ अजीब और डरावना दिखाई दिया. उसका कहना था कि AI ने उसके शरीर पर मौजूद एक तिल तक को पहचान लिया, जो उसे बेहद चौंकाने वाला लगा.

गूगल का जेमिनी नैनो बनाना मॉडल उपयोगकर्ताओं की तस्वीरों को ले कर उन्हें पुराने और विंटेज बैकग्राउंड में खूबसूरत साड़ी में बदल देता है. इस तकनीक की खासियत यह है कि यह सिर्फ पोस और कपड़ों का ही नहीं बल्कि फोटो में मौजूद छोटे-छोटे विवरणों को भी कैप्चर कर सकता है.

लड़की ने शेयर की ट्रैंड की क्रिपी साइड

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने कहा, "मैंने अपनी इमेज जेनरेट की और मुझे कुछ क्रिपी लगा... इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें आप अपनी फोटो जेमिनी में अपलोड करते हैं और जेमिनी उसे साड़ी में बदल देता है. मैंने इसे कल रात आजमाया और मुझे इसमें कुछ बहुत ही डरावना लगा."

लड़की ने चिंता जताते हुए कहा, "जेमिनी को कैसे पता कि मेरे शरीर पर यह तिल है? आप इसे देख सकते हैं... यह बहुत ही डरावना, बहुत ही क्रिपी है. मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि यह कैसे हुआ. मैं यह जानकारी आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूं. कृपया सावधान रहें... जो भी आप सोशल मीडिया या AI प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं."

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को अब तक लगभग सात मिलियन व्यू मिल चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. कई यूजर्स ने अपने समान अनुभव साझा किए, वहीं कुछ ने कहा कि गूगल-जेमिनी नेटवर्क के पास उपयोगकर्ताओं की फोटो के अलावा अन्य डिजिटल डेटा भी होता है.

एक यूजर ने लिखा, "सब कुछ जुड़ा हुआ है. जेमिनी गूगल का हिस्सा है और वे आपकी फोटो और वीडियो के माध्यम से AI पिक्चर विकसित करते हैं."

एक अन्य ने कहा, "मेरे साथ भी ऐसा हुआ. मेरी टैटू जो मेरी फोटो में दिखाई नहीं देते थे, वे भी दिखाई दे रहे थे. मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन ऐसा हो रहा था."

एक तीसरे यूजर ने लिखा, "खैर, यही AI का काम है. AI आपके डिजिटल फुटप्रिंट से जानकारी खींचता है, यानी उन सभी इमेजेस से जो आपने ऑनलाइन अपलोड की हैं. इसलिए जब आप AI से इमेज जेनरेट करने को कहते हैं, तो यह आपके पुराने अपलोड्स का भी इस्तेमाल करेगा."

calender
16 September 2025, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag