score Card

कौन हैं ब्रेंडन लिंच...जो ट्रेड डील को आगे बढ़ाने आए भारत

ब्रेंडन लिंच अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (USTR) हैं, जो एशिया समेत करीब 15 देशों से जुड़ी अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी की निगरानी करते हैं. वे 2013 से अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय में काम कर रहे हैं और कृषि व अंतरराष्ट्रीय समझौतों में विशेषज्ञता रखते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Who is Brendan Lynch: भारत और अमेरिका के बीच रुकी हुई व्यापार वार्ता को दोबारा शुरू करने के लिए आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है. लंबे समय से अटकी द्विपक्षीय व्यापार डील (BTA) पर बातचीत इसलिए रुकी थी क्योंकि अगस्त के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर शुल्क को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया था. इस कदम से छठे दौर की वार्ता स्थगित हो गई थी. हालांकि, बीते दिनों ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोशल मीडिया पर सकारात्मक संवाद के बाद अब एक बार फिर से बातचीत का रास्ता खुला है.

दिल्ली में जुटे वार्ताकार

सोमवार देर रात अमेरिकी प्रमुख वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत पहुंचे. वे मंगलवार को होने वाली इस बैठक में अमेरिकी टीम का नेतृत्व करेंगे. भारत की ओर से मुख्य व्यापार वार्ताकार और विशेष सचिव राजेश अग्रवाल बातचीत में शामिल होंगे. अग्रवाल ने कहा कि यह बैठक केवल व्यापार संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होगी, जबकि भू-राजनीतिक विषयों पर कोई चर्चा नहीं होगी.

कौन हैं ब्रेंडन लिंच?

ब्रेंडन लिंच वर्तमान में अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (USTR) हैं और एशिया समेत 15 देशों से जुड़े अमेरिकी व्यापार मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने बोस्टन कॉलेज से पढ़ाई और जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री ली है. 2013 में वे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के कृषि विभाग से जुड़े और तब से उन्होंने दक्षिण एशिया, मध्य एशिया, इजराइल, मेक्सिको और रूस के साथ कई समझौतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

टैरिफ से बिगड़ा व्यापार संतुलन

टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भारत से अमेरिका को निर्यात में गिरावट दर्ज हुई. जुलाई में जहां निर्यात का आंकड़ा 8.01 अरब डॉलर था, वहीं अगस्त में यह घटकर 6.86 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर दबाव बढ़ा दिया.

ट्रंप का नरम रुख

पिछले सप्ताह ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी को बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए कहा था कि वे भारत के साथ ट्रेड डील को आगे बढ़ाना चाहते हैं. मोदी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए वार्ता का स्वागत किया. माना जा रहा है कि इस नरमी ने दोनों पक्षों को फिर से बातचीत की मेज पर ला दिया है.

उम्मीदें और आगे का रास्ता

विशेषज्ञों का मानना है कि आज की बैठक से भविष्य की औपचारिक वार्ताओं का रास्ता तय होगा. अगर नतीजे सकारात्मक रहे, तो रुकी हुई BTA वार्ता फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा है कि यह बैठक दोनों देशों की सकारात्मक सोच को दर्शाती है और आगे के लिए नई उम्मीदें जगाती है.

calender
16 September 2025, 10:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag