Video Viral: वंदे भारत ट्रेन में सिगरेट पीना पड़ा मंहगा, युवक पहुंचा जेल
Video Viral: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कभी मवेशियों से टकराने को कभी किसी पत्थरबाजी करने से अक्सर सुर्खियों में रहता है, अब एक बार फिर इस ट्रेन की चर्चा काफी छिड़ गई है और इस बार घटनाक्रम सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है

Video Viral: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कभी मवेशियों से टकराने को कभी किसी पत्थरबाजी करने से अक्सर सुर्खियों में रहता है, अब एक बार फिर इस ट्रेन की चर्चा काफी छिड़ गई है और इस बार घटनाक्रम सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. सिगरेट और बीड़ी के तलबगारों की इस संसार में कमी नहीं है, दुनिया के हर कोने में इसके पीने वाले है.
हाल ही एक ऐसा मामला सामने आया है जब सिगरेट की वजह से ट्रेन में अफरा- तफरी मच जाए और लोग खिड़ियों को तोड़कर बाहर निकलने लगे जी हां ऐसा ही एक मामला तिरुपति के सिकंदराबाद जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने में हुआ है.
వందే భారత్ రైలులో పొగలు
గూడూరు - మనుబోలు మధ్య రైలు నిలిపివేత. తిరుపతి నుంచి హైదరాబాద్ వెళుతుండగా ఘటన.
రైలు టాయిలెట్లో ఓ వ్యక్తి సిగరెట్ తాగడంతో రైలు నిండా పొగలు.#VandeBharat #VandeBharatExpress pic.twitter.com/Vl2tW65oph— Telugu Scribe (@TeluguScribe) August 9, 2023
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को सिगरेट की तलब लगी और उसने सोचा की लोगों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति न हो तो चुपचाप ट्रेन के टॉयलेट में चला गया और वहां सिगरेट पीने लगा. जैसे ही धुआं फैला, तुरंत फायर अलॉर्म बजने लगा, जिसके बाद ऑटोमैटिक फायर एक्सटिंग्विशर ने अपना काम करना शुरु कर दिया और पूरे कोच में एयरोसोल का छिड़काव होने लगा.
फायर अलार्म की वजह से यात्रियों में हाहांकार मच गया और पूरी ट्रेन में हड़कंप मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे, सिगरेट पीने वाले शख्स को इस बात की जानकारी नहीं कि ट्रेन में फायर अलार्म लगे हुए, यह भी कहा जा रहा है कि शख्स बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहा था, इसलिए वो टॉयलेट में छिपा हुआ था.


